समर्थक

Monday 1 June 2009

‘‘संस्कार’’ (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)

ब्लॉग जगत में श्रीमती वन्दना गुप्ता मेरी एक अच्छी मित्र हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग पर ‘‘कुछ अनुत्तरित प्रश्न’’ पोस्ट प्रकाशित की। जिसे पढ़कर मेरे मन में उनके प्रति सम्वेदना का भाव जाग्रत हुआ और मैंने अपनी टिप्पणी में लिखा-
‘‘वन्दना जी!आपने तो जीवन का वो पृष्ठ खोल कर सामने रख दिया। जिसे हर व्यक्ति छिपाता रहता है। आपका साहस काबिले-तारीफ है। समय की प्रतीक्षा करो, सब ठीक हो जायेगा।’’
वन्दना जी के ब्लाग पर माडरेशन सक्षम है, लेकिन उनकी महानता देखिए कि उन्होंने मेरी टिप्पणी को प्रकाशित कर दिया।
थोड़ी देर बाद उनका मेल मुझे प्राप्त हुआ जिसमें लिखा था-
‘‘शास्त्री जी! ये सब मेरे साथ नही हुआ है। सिर्फ लिखा है- आज के हालात पर, जो अधिकांश के साथ घट चुका है।’’
उनकी इस पोस्ट ने कुछ ऐसे प्रश्न उछाल दिये हैं। जिन पर हमें गम्भीरता से सोचने की आवश्यकता है। वो प्रश्न निम्न हैं-
‘‘क्या आज मैं घर के कोने में पड़ी एक अवांछित वस्तु से ज्यादा नही ?
क्या अब मुझे इस सत्य को स्वीकारना होगा?
क्या मुझे अब जिन्दगी को गुजारने के लिए एक नए सिरे से सोचना होगा?
क्या कभी मेरा भी कोई अस्तित्व होगा ?
न जाने कितने अनुत्तरित प्रश्न मुखर हो उठे हैं ।
शायद अब उम्र के इस पड़ाव पर इन प्रश्नों का उत्तर खोजना होगा।’’
ऐसी घटनाएँ रोजमर्रा की जिन्दगी में अक्सर घटती ही रहती है, परन्तु हमारी मानवीय सम्वेदनाएँ इतनी शून्य हो गयी है कि हमारा ध्यान उन पर जाता ही नही है।
प्रसंगवश् मुझे एक कथानक याद आ रहा है।
‘‘एक कलयुगी पुत्र अपने बूढ़े पिता से मुक्ति पाना चाहता था। इसके लिए उसने एक युक्ति निकाली कि क्यों न पिता को जंगल में छोड़ दिया जाये। अतः वह अपने पिता को जंगल में ले जाने लगा। साथ में उसका 12 वर्ष का पुत्र भी था। जो इस बात को लेकर बड़ा दुखी था। इसलिए उस बालक ने अपने हाथ में एक पेन्ट का डिब्बा ले लिया और ब्रुश से पेड़ो पर निशान लगाता हुआ साथ-साथ चलने लगा।
अचानक बालक के पिता ने जब उससे पूछा कि बेटा यह कया कर रहे हो।
पुत्र ने उत्तर दिया-‘‘पापा जी! कुद दिनों के बाद आप जब बूढ़े हो जायेंगे तो आपको भी तो जंगल में छोड़ने के लिए इसी रास्ते से आना होगा। मैं कहीं रास्ता न भूल जाँऊ। इसीलिए पेड़ों पर निशान लगाता जा रहा हूँ।"
इतना सुनते ही कलयुगी पुत्र की अक्ल ठिकाने पर आ गयी और वह अपने बूढ़े पिता को वापिस घर ले आया।
कहने का तात्पर्य यह है कि जो व्यवहार हम अपने घर के बड़े-बूढ़ों के प्रति कर रहे हैं उसको हमारी आने वाली पीढ़ी भी संस्कार के रूप में हमसे सीख रही है। इसलिए हम कोई भी ऐसा काम न करें जो कि आने वाले कल में हम पर ही भारी न पड़ जाये।

6 comments:

  1. bahut bahut dhanyavaad shastri ji aapne jo itna maan diya mujhe.

    vaise aapne bilkul sahi kaha ki hamein apni samvednaon ko itna shoonya nhi kar lena chahiye.kal kya hoga kisi ko nhi pata magar phir bhi hum manav hain aur hamara dharm bhi hai aur karm bhi ki jo bhi zindagi mein hum karein uske liye kabhi dil mein pachtava na ho aur khud se nazarein milane ke kabil rah sakein.

    ReplyDelete
  2. कल वन्दना जी की पोस्त पढने से रेह गयी थी आज आपकी पोस्ट पढ कर देखी तो आँखों मे आँसू आ गये क्या कहूँ हमभी इन प्रश्नों का जवाब नहीं मिल रहा आभार्

    ReplyDelete
  3. आपकी टिपण्णी के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!
    बहुत ही सुंदर लिखा है आपने जो काबिले तारीफ है!

    ReplyDelete
  4. samwedanaaye shunya nahi hone chahiye...........bahut khuba likha hai shabda nahi hai

    ReplyDelete
  5. मयंक जी...आपकी रचना सोचने पर मजबूर करती है की आखिर हम किस ओर जा रहे है..हमें समय रहते संभल जाना चाहिए...आपकी रचना के लिए बहुत-बहुत बधाई!!!!!!!!! मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है....

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।