समर्थक

Tuesday 23 September 2014

"रपट-खटीमा में रामलीला मंचन शुरू" (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

आज दिनांक 22-09-2-14 को
मेरे खटीमा नगर में
श्री रामलीला पात्र परिषद् द्वारा
रामलीला का मंचन प्रारम्भ हो गया।
जिसके मुख्य अतिथि खटीमा फाइबर्स के अध्यक्ष
आर.सी.रस्तोगी ने पूजन के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में
मा. पुष्कर सिंह धामी, विधायक खटीमा ,
डॉ-जी.सी.पाण्डेय (तपन अस्पताल)
संरक्षक मा. दान सिंह रावत, श्री राजीव अग्रवाल,
पूर्व नगमर पालिका द्यक्ष मराज बत्तरा, 
पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग (उत्तराखण्ड सरकार) 
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री, दद्दा भाई रामचन्द्र प्रेमी, 
ईस्वर चन्द्र भगत जी, वरुण अग्रवाल, 
व्यापार मण्डल के संरक्षक अरुण सक्सेना जी 
तथा नगर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता 
नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमता सुरैया बेगम 
तथा उनके पति मेंहदी हसन ने की।














Saturday 13 September 2014

"खटीमा में हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन" (रपट)

खटीमा (उत्तराखण्ड)
           आज हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर संस्कार भारती के तत्वावधान में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय राणाप्रताप इण्डर कालेज में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गीताराम बंसल ने की तथा संचालन राजकीय इण्टक कालेज के हिन्दी प्राध्यापक और प्रख्यात कवि डॉ.महेन्द्र प्रताप पाण्डेय "नन्द" ने किया। सम्मेलन के मुख्यअतिथि डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक" थे।
      कविसम्मेलन की विशेषता यह रही कि जाने-माने कवियों देवदत्तप्रसून, शिव भगवान मिश्र, एम.इलियास सिद्दीकी, अमीर अहमद अमीर, डॉ.राजकिशोर सक्सेना "राज", गेन्दा लाल शर्मा निर्जन, गुरूसहाय भटनागर बदनाम, रामचन्द्र प्रेमी, उदीयमान कवि विनीत मिश्रा, अमन मारवाड़ी, श्री भगवान मिश्रा, डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक,  डॉ.महेन्द्र प्रताप पाण्डेय "नन्द", रावेन्द्र कुमार रवि, सितारगंज तथा नानक मत्ता साहिब के दो-दो कविवृन्द आदि के साथ कुल मिला कर 72 कवि-कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बालकवि भी शामिल थे।
         कवि सम्मेलन अपराह्न 3 से बजे से रात्रि 8 बजे तक चला। इस अवसर पर संस्कार भारती की ओर से कवियों और कवयित्रियों को सम्मानपत्र देकर अलंकृत किया गया।
देखिए इस कवि सम्मेलन की झलकियाँ