समर्थक

Saturday 28 November 2009

"बाबा नागार्जुन का स्नेह उन्हें भी मिला था" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

बात 1989 की है।
उन दिनों बाबा नागार्जुन खटीमा प्रवास पर थे। उस समय खटीमा में डिग्री कॉलेज में श्री वाचस्पति जी हिन्दी के विभागाध्यक्ष थे। बाबा उन्हीं के यहाँ ठहरे हुए थे। 
वाचस्पति जी से मेरी मित्रता होने के कारण बाबा का भरपूर सानिध्य मुझे मिला था। अपने एक महीने के खटीमा प्रवास में बाबा प्रति सप्ताह 3 दिन मेरे घर में रहते थे। वो इतने जिन्दा दिल थे कि उनसे हर विषय पर मेरी बातें हुआ करतीं थी।

मैं उन सौभाग्यशाली लोगों में से हूँ जिसे बाबा नागार्जुन ने अपनी कई कविताएँ स्वयं अपने मुखारविन्द से सुनाईं हैं। "अमल-धवल गिरि के शिखरों पर बादल को घिरते देखा है" नामक अपनी सुप्रसिद्ध कविता सुनाते हुए बाबा कहते थे- "बड़े-बड़े हिन्दी के प्राध्यापक मेरी इस कविता का अर्थ नही निकाल पाते हैं। मैंने इस कविता को कैलाश-मानसरोवर में लिखा था। झील मेरी आँखों के सामने थी। और वहाँ जो दृश्य मैंने देखा उसका आँखों देखा चित्रण इस कविता में किया है।"
जब बाबा की धुमक्कड़ी की बात चलती थी तो बाबा जयहरिखाल (लैंसडाउन-दुगड्डा का नाम लेना कभी नही भूलते थे। उन्होंने वहाँ 1984 में जहरीखाल को इंगित करके अपनी यह कविता लिखी थी-
"मानसून उतरा है
जहरीखाल की पहाड़ियों पर


बादल भिगो गये रातों-रात
सलेटी छतों के 
कच्चे-पक्के घरों को
प्रमुदित हैं गिरिजन


सोंधी भाप छोड़ रहे हैं
सीढ़ियों की
ज्यामितिक आकृतियों में 
फैले हुए खेत
दूर-दूर
दूर-दूर
दीख रहे इधर-उधर
डाँड़े की दोनों ओर
दावानल दग्ध वनांचल
कहीं-कहीं डाल रही व्यवधान
चीड़ों की झुलसी पत्तियाँ
मौसम का पहला वरदान
इन तक भी पहुँचा है


जहरीखाल पर 
उतरा है मानसून
भिगो गया है 
रातों-रात
इनको
उनको
हमको
आपको
मौसम का पहला वरदान
पहुँचा है सभी तक"


जब भी जहरीखाल का जिक्र चलता तो बाबा एक नाम बार-बार लेते थे। वो कहते थे-"शास्त्री जी! जहरी खाल में एक लड़का मुझसे मिलने अक्सर आता था। उसका नाम कुछ रमेश निशंक करके था वगैरा-वगैरा....। वो मुझे अपनी कविताएं सुनाने आया करता था।"
उस समय तो बाबा ने जो कुछ कहा मैंने सुन लिया। मन मे विचार किया कि होगा कोई नवोदित! 
मगर आज जब बाबा के संस्मरण को याद करता हूँ तो बात खूब समझ में आती है।
जी हाँ!
यह और कोई नही था जनाब! 



यह तो रमेश पोथरियाल "निशंक" थे।
कौन जानता था कि बाबा को जहरीखाल में अपनी कविता सुनाने वाला व्यक्ति एक दिन उत्तराखण्ड का माननीय मुख्यमऩ्त्री डॉ.रमेश पोखरियाल "निशंक" के नाम से जाना जायेगा।

Wednesday 18 November 2009

"वरिष्ठ साहित्यकार वाचस्पति के सम्मान में व्लॉगर मीट" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

हिन्दी साहित्य के इंसाइक्लोपीडिया 
श्री वाचस्पति जी के सम्मान में 
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक" के खटीमा स्थित निवास पर 
एक ब्लॉगर-मीट का आयोजन किया गया।
श्री वाचस्पति-सम्पादकः आधारशिला (त्रिलोचन विशेषांक) 
एवं डॉ.सिद्धेश्वर सिंह ने भाग लिया।

 इस अवसर पर श्री वाचस्पति ने एक संस्मरण सुनाते हुए कहा- "एक बार कुछ लेखकों ने मुझसे प्रश्न किया कि वाचस्पति जी आप लेखकों की अपेक्षा कवियों को अधिक प्यार करते है। इस पर मैंने उत्तर दिया कि ऐसी बात नही है। मैं तो सभी साहित्यकारों से प्रेम करता हूँ, लेकिन कवियों को कुछ ज्यादा ही करता हूँ क्योंकि वो व्यवसायिक नही होते हैं। उनकी कविताओं पर न तो कोई फिल्म बनती है तथा न ही कोई अन्य आय का साधन होता है।"

इसके वाद डॉ.सिद्धेश्वर सिंह ने ब्लॉगिंग का प्रारम्भ करने की कहानी सुनाते हुए कहा-"सबसे पहले मैंने "कबाड़खाना" में लिखना शुरू किया। एक दिन मेरे किसी मित्र ने पूछा कि सिद्धेश्वर तुम्हारा ब्लॉग कौन सा है? बस इसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए मैंने "कर्मनाशा" नाम से अपना ब्लॉग बनाया।" 

सरस पायस के सम्पादक श्री रावेंद्रकुमार रवि ने अपनी ब्लॉगिंग के बारे में बताते हुए कहा- "मैंने बाल-साहित्य में रुचि रखने के कारण एक स्वप्न संजोया हुआ था कि बाल-साहित्य पर अपनी लेखनी चलाने वाले उदीयमान और स्थापित साहित्यकारों को प्रोत्साहित करूँगा। इसके लिए सबसे सुलभ और सरल माध्यम मुझे ब्लॉगिंग का लगा और मैंने सरस पायस के नाम से एक ब्लॉग बनाया। बाल-दिवस के दिन इसे मैंने बच्चों को पूर्णतः समर्पित कर दिया है।"

"उच्चारण" के नाम से अपना ब्लॉग चला रहे डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक" ने इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया कि ब्लॉगिंग एक यज्ञ है। जिसमें शब्दों के माध्यम से ज्ञान का दान और टिप्पणियों के रूप में प्रतिदान साथ-साथ चलता रहता है। इसमें पुस्तकें छपवाने जैसा कोई मोटा खर्चा नही होता है। लेकिन पहचान की सुरभि देश-विदेशों तक फैलती है।

Saturday 14 November 2009

"बाल-दिवस ऐसे मना!" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")



बाल-दिवस पर पं.जवाहरलाल नेहरू को
शत्-शत् नमन!


बाल-दिवस के अवसर पर सीनियर सिटीजन एशोसियेसन, खटीमा के 
तत्वावधान में श्री बी.के.जौहरी के सौजन्य से 
ग्राम-चारुबेटा में दलित एवं जनजाति के निर्धन बालकों को पाठ्य-सामग्री वितरित की गई।

मंचासीन अतिथिगण

नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए

बालकों को सम्बोधित करते हुए  डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 
(पूर्व सदस्य-अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उत्तराखण्ड-सरकार)

मा.गोपालसिंह राना (विधायक-खटीमा)

कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि मा.गोपालसिंह राना (विधायक)
संयोजक-वी.के.टण्डन
विशिष्ट-अतिथि डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 
(पूर्व सदस्य-अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उत्तराखण्ड-सरकार) 

शिशुओं को लेखन-सामग्री वितरित की।

Sunday 8 November 2009

""ब्लॉगवाणी और चिट्ठा जगत कितने उदार हैं"" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

निष्काम-भाव, सरलता, शीघ्रता और निष्पक्षता
इस पोस्ट का प्रारम्भ मैं "ब्लॉगवाणी" और "चिट्टाजगत" के साथ हुए संक्षिप्त वार्तालाप से कर रहा हूँ-
!! शीघ्र उत्तर !!

28 सितंबरको इसे अचानक बंद करने का ऐलान कर दिया गया था। ब्लॉगवाणी बंद होने की खबर ने ब्लॉगजगत को सदमे में डाल दिया था।
इसके बाद मेंने भी "ब्लॉगवाणी" टीम को मेल किया-
जिसका उत्तर था-

maithilysg

 मुझे

डॉ. रूप चन्द्र शास्त्री जी
हमें ब्लागवाणी बन्द करने का कैसा भी हक नहीं था. यह एक गलती थी. आभार तो आपका कि आपने हमें गलती सुधारने पर विवश किया. हमें विश्वास ही नहीं था कि आपका इतना प्यार हमें मिलता है
आपका
मैथिली


 
उत्तर दें
 

डॉ. रूपचंद्र शास्त्री "मयंक"

 maithilysg



सम्मानित मैथिली जी!
सस्नेह अभिवादन।
क्या मुझे आपका पूरा शुभ-नाम जानने का अधिकार है?
असमंजस में हूँ कि आपको बहिन जी कहूँ या भाई साहब से सम्बोधित करूँ।
कृपया अन्यथा न लें।



 
उत्तर दें
 

maithilysg

 मुझे
विवरण दिखाएँ २९ सितम्बर
आदरणीय शास्त्री जी
मेरा पूरा नाम मैथिली शरण गुप्त है.
मैं सिरिल का पिता हूं
मैथिली

डॉ. रूपचंद्र शास्त्री "मयंक"

 Udan
विवरण दिखाएँ २१ अगस्त
 
श्रीमन्!
ये मेरी पत्नी जी का ब्लॉग है। इन्होंने मेरी कविताओं को अपना स्वर देकर इस ब्लॉग पर लगाने की इच्छा जाहिर की है।
कृपया,

http://bhartimayank.blogspot.com/ को चिट्ठा-जगत मे शामिल करवाने की अनुकम्पा करें।
!! त्वरित संज्ञान !!

 
उत्तर दें
 

Sameer Lal

 विपुलमुझे
विवरण दिखाएँ २१ अगस्त
विपुल जी
कृप्या इसे चिट्ठाजगत में ले लें.
सादर
समीर लाल


 
उत्तर दें
 




भ्राताश्री प्रणाम!



मान्यवर,
आप नीचे का लिंक देखें और इस पोस्ट पर की गई टिप्पणियाँ भी देख लें। मैं यह मानता हूँ कि अज्ञात और अश्लील टिप्पणीकारों पर रोक नही लगाई जा सकती है। परन्तु प्रत्येक ब्लॉग-स्वामी के पास इन अशिष्ट और अश्लील टिप्पणियों को डिलीट करने का सर्वाधिकार तो सुरिक्षत है ही। फिर इस ब्लाग पर ये गन्दी टिप्पणियों क्यों नज़र आ रही हैं?
सभी हिन्दी चिट्ठाकार ज्ञानार्जन और ज्ञान बाँटने के लिए ही ब्लॉगिंग करते हैं, ऐसा मेरा मानना है। परन्तु यदि साहित्यकारों के यहाँ ऐसी टिप्पणियों दिखाई देती हैं तो इन ब्लॉगर्स को किसी भी स्थिति में क्षमा नही किया जा सकता है। 
ये चिट्ठाकार यदि अश्लीलता में लिप्त रहना चाहते हैं तो जाल-जगत पर तो इनके लिए ऐसी बहुत सी सामग्री उपलब्ध है।
अन्त में,
मैं ब्लॉगवाणी, चिट्ठा-जगत के साथ-साथ सभी हिन्दी ऐग्रीग्रेटर्स के सम्मानित संचालकों से यह अनुरोध,निवेदन या प्रार्थना करता हूँ कि ऐसे चिट्ठों को अविलम्ब अपनी सूचि से हटाने की कृपा करें।
सादर-
डॉ. रूपचंद्र शास्त्री "मयंक"
आपका
























 
उत्तर दें
 

Sameer Lal

 मुझे
विवरण दिखाएँ ११ अक्तूबर
आदरणीय रुपचंद्र जी

मैने अपनी समझ के मुताबिक ............को यह टिप्पणी कर समझाने की कोशिश की है:
----------------------------------
आप इस तरह की टिप्पणी प्रकाशित ही क्यूँ करते हैं. गन्दगी फैलाने के लिए जितना गन्दी टिप्पणी करने वाला जिम्मेदार है, उतना ही उसे प्रकाशित या न डिलिट करने वाला भी.

आपसे निवेदन है कि इन अश्लील टिप्पणियों को हटा दें एवं मॉडरेशन सक्षम कर लें ताकि उन्हें अप्रूव ही न होने दें.

ऐसे प्रकाशित रहने देने में तो लगता है कि आप बात को तूल देने में लगें हैं.

हम सभी को ऐसी टिप्पणियों से नवाजा जाता रहा है बरसों से लेकिन हम न अप्रूव करते हैं और न ही किसी को पता चलने देते हैं. ये लोग खुद ही कुछ दिन में अपनी दाल गलती न देख हौसला खो देते हैं.

सार्थक कदम यही होगा कि आप इन्हें हटा दें और आगे से प्रकाशित ही न करें.

आशा है आप मेरी बात का निहित समझेंगे.

शुभकामनाएँ.
maithilysg

विवरण दिखाएँ ४ 
परम सम्मानित मैथिली जी!


अभिवादन के साथ निवेदन है कि मेरे इस ब्लॉग को ब्लॉगवाणी में सम्मिलित कर

सादर-
डॉ. रूपचंद्र शास्त्री "मयंक"
आपका




उत्तर दें



Team-Blogvani

 मुझे
विवरण दिखाएँ ४ नवम्बर (3 दिनों पहले)
आदरणीय डॉ. रूपचंद्र शास्त्री जी


ब्लागवाणी पर आपका स्वागत है


टीम ब्लागवाणी
अपने एक मित्र के ब्लॉग को ब्लागवाणी में सम्मिलित कराने के लिए मेल किया तो किनी शीघ्रता से ब्लागवाणी टीम का उत्तर मेरे नाम से आया।




उत्तर दें




Team-Blogvani

 मुझे
विवरण दिखाएँ ४ नवम्बर (3 दिनों पहले)
ब्लाग सुझाने के लिये धन्यवाद
लेकिन ब्लागवाणी में फिलहाल द्विभाषीय ब्लाग शामिल नहीं किये जाते
नवम्बर  माह के अन्त तक ब्लागवाणी का नया बहुभाषीय संस्करण आने की संभावना है जिसमें सभी भारतीय भाषाओं के ब्लाग शामिल किये जा सकेंगे
टीम ब्लागवाणी
निष्काम भाव से सरलता,शीघ्रता और निष्पक्षता से
हिन्दी चिट्ठों के इन एग्रीग्रेटरों को 
हृदय-तल की अन्तरतम गहराइयों से 
धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।