समर्थक

Saturday 13 September 2014

"खटीमा में हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन" (रपट)

खटीमा (उत्तराखण्ड)
           आज हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर संस्कार भारती के तत्वावधान में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय राणाप्रताप इण्डर कालेज में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गीताराम बंसल ने की तथा संचालन राजकीय इण्टक कालेज के हिन्दी प्राध्यापक और प्रख्यात कवि डॉ.महेन्द्र प्रताप पाण्डेय "नन्द" ने किया। सम्मेलन के मुख्यअतिथि डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक" थे।
      कविसम्मेलन की विशेषता यह रही कि जाने-माने कवियों देवदत्तप्रसून, शिव भगवान मिश्र, एम.इलियास सिद्दीकी, अमीर अहमद अमीर, डॉ.राजकिशोर सक्सेना "राज", गेन्दा लाल शर्मा निर्जन, गुरूसहाय भटनागर बदनाम, रामचन्द्र प्रेमी, उदीयमान कवि विनीत मिश्रा, अमन मारवाड़ी, श्री भगवान मिश्रा, डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक,  डॉ.महेन्द्र प्रताप पाण्डेय "नन्द", रावेन्द्र कुमार रवि, सितारगंज तथा नानक मत्ता साहिब के दो-दो कविवृन्द आदि के साथ कुल मिला कर 72 कवि-कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बालकवि भी शामिल थे।
         कवि सम्मेलन अपराह्न 3 से बजे से रात्रि 8 बजे तक चला। इस अवसर पर संस्कार भारती की ओर से कवियों और कवयित्रियों को सम्मानपत्र देकर अलंकृत किया गया।
देखिए इस कवि सम्मेलन की झलकियाँ

































































































2 comments:

  1. हिंदी दिवस पर बहुत बढ़िया सार्थक आयोजन ...निश्चित ही हिंदी को ऐसे आयोजनों से लाभ मिलता है .
    चित्रमय झलकियाँ बताती हैं की बहुत सफल रहा आयोजन ... बधाई

    ReplyDelete
  2. भारतीय संस्कृति एवं कला के संवर्धन और संरक्षण में लगी संस्कार भारत को कोटिक बधाई-
    शुभकामनायें आप सभी को -

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।