समर्थक

Sunday 26 July 2009

‘‘काश् हर परिवार में ऐसी श्रद्धा हो!’’ (डा0 रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)



(चित्र में- श्री राकेश चन्द्र रस्तोगी और उनके पुत्र निपुण रस्तोगी)
का दिन मेरे लिए काफी व्यस्त रहा। यदि सार्थक कहा जाये तो ज्यादा उपयुक्त होगा।
मेरे अभिन्न मित्र ही नही अपितु पारिवारिक जैसे श्री राकेश चन्द्र रस्तोगी की ताई जी का चार दिन पूर्व निधन हो गया था। पारिवारिक रिश्ते होने के कारण मैं उनकी अन्त्येष्टी में भी सम्मिलित हुआ था। लेकिन आज उनकी तेरहवीं थी।
स्वर्गीया श्रीमती दुर्गावती रस्तोगी का जन्म 10 अक्टूबर, 1928 को लखनऊ के स्वनामधन्य श्री जवाहर लाल रस्तोगी जी के यहाँ हुआ था। आप प्रारम्भ से ही बड़ी मेधावी थीं। खुन-खुन जी डिग्री कालेज, लखनऊ से आपने बी0ए0, सी0टी0 पास किया और 1960 में आपका विवाह बदायूँ निवासी श्री आनन्द प्रकाश रस्तोगी जी के साथ हुआ। कालान्तर में यह परिवार खटीमा में आकर गया। जीवन के संघर्षो को झेलते हुए इस दम्पत्ति ने अपने परिश्रम से ऊँचाइयों के शिखर को छू लिया।
आज प्रभात फाम्र्स के नाम से आपका विशाल कृषि फार्म है। परिवार में एक पुत्र नवीन रस्तोगी, पुत्रवधु, एक पौत्र नितिन रस्तोगी, उसकी पत्नी सनामिका तथा एक प्रपौत्र है।
श्री आनन्द प्रकाश रस्तोगी जी के के छोटे भाई के पुत्र श्री राकेशचन्द्र रस्तोगी एक पेपर मिल खटीमा फाइबर्स लि0 के स्वामी हैं। आज श्रीमती दुर्गावती जी रस्तोगी के ब्रह्मभोज में जब मैं प्रभात फार्म पर गया तो मैंने वहाँ इतना प्रेम व श्रद्धा का वातावरण देखा कि मन गद्-गद् हो गया।
शाम को खटीमा फाइबर्स लि0 के परिसर में शोक-सभा आयोजित की गयी। जिसमें रस्तोगी परिवार के इष्ट-मित्र, सगे-सम्बन्धियों के अतिरिक्त नगर के सभी संभ्रान्त व्यक्ति मौजूद थे।
श्री राकेशचन्द्र रस्तोगी जी आग्रह पर इस श्रद्धांजलि सभा का संचालन स्वयं मैंने ही किया।
स्वर्गीया श्रीमती दुर्गावती रस्तोगी के प्रति इतनी श्रद्धा और परिवार का इतना स्नेह देख कर मैं भाव विभोर हो उठा।
स्वर्गीया श्रीमती दुर्गावती रस्तोगी के पतिदेव श्री बाबू आनन्द प्रकाश रस्तोगी 94 वर्ष की आयु में भी अपने दैनिक कार्य स्वयं करते हैं। उनके जीवन से मुझे बड़ी प्रेरणा मिलती है।
ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वे शताधिक वर्षो तक स्वस्थ रह कर अपना जीवन यापन करें।


8 comments:

  1. स्वर्गीया श्रीमती दुर्गावती रस्तोगी को श्रृद्धांजलि!

    ReplyDelete
  2. श्रीमती दुर्गावती रस्तोगी को श्रद्धांजलि!

    ReplyDelete
  3. aapne sahi farmaya........aaj aisi shraddha dekhne ko nhi milti.shrimati durgavati rastogi ji ko shraddhanjali.

    ReplyDelete
  4. स्वर्गीया श्रीमती दुर्गावती रस्तोगी को हमारी ओर से भी श्रृद्धांजलि!

    ReplyDelete
  5. हमारी ओर से भी श्रृद्धांजलि!

    ReplyDelete
  6. स्वर्गीया श्रीमती दुर्गावती रस्तोगी को श्रृद्धांजलि!िऔर परिवार के लिये शुभकामनायें

    ReplyDelete
  7. haan..sach me..! Ye bhaav lupt hote jaa rahe hain...!

    http://kshama-bikharesitare.blogspot.com/

    ReplyDelete
  8. hamari taraf se bhi shardhanjali..........

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।