समर्थक

Wednesday 13 April 2011

"13 अप्रैल, सन् 1919-विश्व का एक बड़ा नरसंहार" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

रविवार13 अप्रैल, सन् 1919, बैशाखी का दिन
भारत के पंजाब प्रान्त का अमृतसर नगर
विश्व के बड़े नरसंहारों में से एक जघन्य काण्ड
रोलेट एक्ट का विरोध करने पर
अंग्रेज़ों की सेनाओं ने भारतीय प्रदर्शनकारियों पर 
गोलियाँ चलाकर बहुत बड़ी संख्या में उनकी हत्या की
अमृतसर के आसपास के गांवों के अनेक किसान 
हिंदुओं तथा सिक्खों का उत्सव ‘बैसाखी’ बनाने शहर में आए थे 

बैशाखी के दिन 13 अप्रैल 1919 को तीसरे पहर 
दस हज़ार से भी ज़्यादा निहत्थे स्त्री, पुरुष और बच्चे 
यहाँ जनसभा कर रहे थे
जलियाँवाला बाग चारों ओर से दीवारों से घिरा हुआ है और इसमें अन्दर जाने के लिए एक बहुत संकुचित गलीनुमा पतला सा रास्ता है।
जनरल आर. ई. एच. डायर ने अपने सिपाहियों को 
आस-पास के घरों औरबाग़ इस तंग रास्ते पर तैनात कर दिया था
बिना किसी चेतावनी के जनरल डायर ने पचास सैनिकों को गोलियाँ चलाने का हुक्म दिया और उन्होंने लगभग 15 मिनट में 1650 गोलियाँ चलाकर निहत्थे स्त्री-पुरुष. बूढ़े और बच्चों को ढेर कर दिया। तंग मार्ग होने के कारण बहुत से लोग तो भीड़ में कुचलकर ही मारे गये।
सरकारी आँकड़ों के अनुसार इस गोलीकाण्ड में 
400 लोग मारे गये थे और 1200 लोग घायल हुए थे। 
जिन्हें कोई सरकारी चिकित्सा उपलब्ध नही कराई गयी थी!
भारत के स्वतन्त्र होने के बाद अमेरिकी डिज़ाइनर बेंजामिन पोक ने 
जलियाँवाला बाग़ स्मारक का डिज़ाइन तैयार किया, 
जिसका उदघाटन 13 अप्रैल 1961 को किया गया।
-0-0-0-
मैं पिछले वर्ष पाँच मार्च, 2010 को अमृतसर गया था।
देखिए जलियाँवाला बाग मेरे कैमरे की नज़र से-
यह है प्रवेश द्वार के बाद अमर ज्योति
मरे साथ हैं मेरे मित्र स.गुरदयाल सिंह (स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी)
काली जैकेट में एच.पी.निर्धन और अन्य लोग।
 लोगों पर गोलियाँ यहाँ से दागीं गईं थी।
 हताहत लोगों का पोर्ट्रेट
 शहीदी कुआँ
गोलियों से जान बचाने के लिए लोग इस कुएँ में गिर पड़े थे,
जिसमें से 120 शव निकाले गये थे।
 शहीदों की याद में बनवाया गया स्मारक!
गोलियों के निशान आज भी 
इस बर्बर गोलीकाण्ड की गवाही दे रहे हैं!
 यहाँ भी गोलियों के कुछ निशान मौजूद हैं!
 मैं 92 वर्ष पूर्व आज के दिन शहीद हुए 
सभी स्वनाम धन्य शहीदों को अपनी श्रद्धाञ्जलि समर्पित करता हूँ!

25 comments:

  1. Aapke saath shraddhaa se nat mastak hun...

    ReplyDelete
  2. ise post ke liye bahut bahut aabhar..........

    aaj bhee kalpana matr se dil dahal uthata hai........
    rajy viatar aur shasan pravarti insaan ko jaanvar se bhee badattar bana detee hai..........ye power sir chad kar bolne lagta hai..........hum aabharee hai baapoo ke jinhone ahinsa ke marg par chalkar asambhav ko sambhav kar dikhaya......

    ReplyDelete
  3. शहीदों के प्रति नतमस्तक हूँ ..

    ReplyDelete
  4. शहीदी कुआँ देखकर तो दिल दहल गया.जलियांवाला बाग़ के अमर शहीदों को दिली श्रद्धांजलि.

    ReplyDelete
  5. दुखद यादें....

    ReplyDelete
  6. जलियांवाला बाग़ के अमर शहीदों को नमन ......

    ReplyDelete
  7. जलियाँवाला घटना की जितनी निंदा की जाये, कम ही होगी|

    आपके केमेरे ने जीवंत भ्रमण करा दिया इस ऐतिहासिक स्थल का|

    बैसाखी की शुभ कामनाएँ|

    ReplyDelete
  8. इंक़लाब जिंदाबाद ...जय हिंद !!!

    ReplyDelete
  9. जलियांवाला बाग़ के अमर शहीदों को नमन|
    बैसाखी की शुभ कामनाएँ|

    ReplyDelete
  10. इन शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि।

    ReplyDelete
  11. mera rang de basanti chola...maaye rang de...mera rang de basanti chola!

    ReplyDelete
  12. आद. शास्त्री जी,
    जलियाँवाला बाग़ में अंग्रेजों द्वारा किया गया यह नृशंस हत्या काण्ड आज भी मस्तिष्क को उद्वेलित करता है ! क्या इंसान इतना भी क्रूर हो सकता है?
    अनगिनत बेगुनाह लोगों की कुर्बानी को सलाम !
    विनम्र श्रंद्धांजलि !

    ReplyDelete
  13. जलियांवाला बाग़ के अमर शहीदों को मेरा शत - शत नमन ......
    और आपका इस महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक स्थल के दर्शन कराने के लिए बहुत - बहुत आभार..

    ReplyDelete
  14. आपने तो चित्रों के माध्यम से जीवन्त कर दिया……………दिल दहल गया।
    सभी शहीदों को शत शत नमन्।

    ReplyDelete
  15. इतने वर्ष राज करने पर भी अंग्रेज़ नहीं जान पाए इस देश की उत्सवधर्मिता को!

    ReplyDelete
  16. आदरणीय शास्त्री जी देशभक्ति के जज्बे से भरी एक बेहतरीन और संजीदा पोस्ट शास्त्री जी बधाई |

    ReplyDelete
  17. Aajbhi us ghatnaa ko yaad kar raungate khade ho jate hain!
    Shraddha suman arpit karti hun!

    ReplyDelete
  18. आपने एक बार फिर से उन यादों के करीब पहुंचा दिया उन शहीदों को हमारा बार- बार प्रणाम | इतनी खूबसूरती से हमें ये परिचय देने के लिए बहुत आपका बहुत - २ शुक्रिया |
    सुन्दर तस्वीरों से सजी रचना |

    ReplyDelete
  19. आदरणीय शास्त्री जी देशभक्ति से भरी बेहतरीन और संजीदा पोस्ट.... बधाई

    ReplyDelete
  20. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  21. aapke dwara ayojit is shraddhanjali mein ek anjuli phool meri taraf se bhi- un amar shaheendon ke nam!

    ReplyDelete
  22. aaj aapke blog ko dekhane ka suavasar milaa.badhai anek prerak samgriyon se bhara blog hai.

    ReplyDelete
  23. शहीदों को विनम्र श्रध्दांजली । ऐसी घटनाओं को याद कराने का आभार ताकि स्वतंत्रता के मूल्य को हम समझें ।

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।