समर्थक

Thursday, 15 October 2009

"बुद्धि में ही बल है।" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

!! बुद्धिर्यस्य बलम् तस्य !!

पहाड़ की तलहटी में एक भेड़पालक का घर था। घर के साथ ही उसने भेड़ का भी बाड़ बनाया हुआ था। 
रात मे भेड़पालक उसमें भेड़ों के बन्द करके फाटक लगा देता था और सुबह होते ही खोल देता था।
दिन में भेड़ें जंगल में चरने के लिए चली जातीं थीं।
इस बाड़े में एक भेड़ अपने छोटे बच्चे के साथ भी रहती थी।
बच्चा बहुत छोटा था इसलिए वो उसे अपने साथ जंगल में नही ले जाती थी।
एक दिन भेड़ जब जंगल जाने लगा तो उसका बच्चा भी जंगल में जाने की जिद करने लगा। परन्तु वह उसे अपने साथ नही ले गई।
जैसे ही भेड़ बाड़े से ओझल हुई तो भेड़ का बच्चा भी बाड़े से निकल कर जंगल की ओर जाने लगा।
तभी उसे एक भेड़िया दिखाई दिया। जो काफी दिनों सो उसकी ताक में था।

भेड़िये को देख कर तो बच्चे की जैसे जान ही निकल गई। वह डर से थर-थर काँपने लगा।
धीर-धीरे भेड़िया बच्चे की ओर बढ़ने लगा। बच्चा बहुत डर गया था इसलिए वो कुछ बोल भी नही सका।
भेड़िया बच्चे के पास आकर बोला- "प्यारे बच्चे डरो नही। आज मैं तुम्हें खाकर अपनी भूख मिटाऊँगा।"
बच्चे ने डरते हुए कहा- "मामा! मैं अभी बहुत छोटा हूँ, मुझे खाकर त आपका पेट भी नही भरेगा।"
भेड़िया बोला- "मुझे तुम्हारे जैसे कोमल बच्चे बहुत अच्छे लगते हैं।"
बच्चा कुछ देर चुप रहा और फिर साहस करके बोला- "मामा! पहले मुझे एक गाना सुना दो। फिर जो इच्छा हो करना।"
भेड़िया खुश होकर बोला- "पर मुझे तो गाना नही आता।"
बच्चे ने फिर कहा- "पर मेरी माँ तो आपके गाने की बहुत तारीफ करती है।"
अब तो भेड़िया फूला नही समाया और ऊँची आवाज मे गाने लगा।
कुछ दूरी पर शिकारी कुत्ते जा रहे थे। उन्होंने जब भेड़िए की आवाज सुनी तो वे उसकी ओर झपट पड़े।
जब भेड़िया आँखें बन्द किए मस्ती से गा रहा था तो भेड़ का बच्चा चुपके से उसके पास से खिसक लिया और अपने बाड़े में आ गया।
जैसे ही भेड़िए ने गाना खत्म करके अपनी आँखे खोली तो शिकारी कुत्ते उसके सामने थे।
भेड़िया भाग भी नही पाया और शिकारी कुत्तों ने उसका काम तमाम कर दिया।
इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि-
"हमें अपने माता-पिता का कहना मानना चाहिए।"
यदि कभी मुसीबत में घिर जायें तो-
"धैर्य रखकर बुद्धि से काम लेना चाहिए।"


14 comments:

  1. दोनों सीखें उत्तम!

    ReplyDelete
  2. Behad achhee lagee ye post..bachhe to bachhe par seekh badon ke liy bhee hai..'shaktee se adhik yuktee shreshth', is kahawat ko balwatee kartee huee rachna...
    Ye katha to ab gharme aur dost saheliyan sabhee ko zaroor bataungi!

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर और ज्ञानवर्धक कहानी ।

    ReplyDelete
  4. अच्छी सीख धन्यवाद

    ReplyDelete
  5. Diwali kee, naye saal, tatha bhai dooj kee aapko bhee anek shubh kamnayen...!

    ReplyDelete
  6. अच्छी और सार्थक कहानी.
    दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  7. सुंदर कहानी..संदेश देती हुई आपकी यह कहानी बहुत अच्छी लगी..आदमी चाहे जितना भी छोटा हो उसे विवेक का उपयोग करना चाहिए..
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  8. आदरणीय शास्त्री जी,
    बहुत ही रोचक और शिक्षाप्रद कहानी है यह खास कर बच्चों के लिये --बच्चों को इसमें आनन्द भी आयेगा।
    हेमन्त कुमार

    ReplyDelete
  9. बहुत उत्तम सीख.
    धन्यवाद
    आप को ओर आप के परिवार को दिपावली की शुभकामनाये

    ReplyDelete
  10. Wah...

    दीवाली हर रोज हो तभी मनेगी मौज
    पर कैसे हर रोज हो इसका उद्गम खोज
    आज का प्रश्न यही है
    बही कह रही सही है

    पर इस सबके बावजूद

    थोड़े दीये और मिठाई सबकी हो
    चाहे थोड़े मिलें पटाखे सबके हों
    गलबहियों के साथ मिलें दिल भी प्यारे
    अपने-अपने खील-बताशे सबके हों
    ---------शुभकामनाऒं सहित
    ---------मौदगिल परिवार

    ReplyDelete
  11. हम तो तब भी मानते थे जब पूज्यनीय जीवित थे और आज भी-तब यह रिवाज ही था आज हर रिवाज की तरह यह भी बदल गया है
    खुद को कितना छोटा करना पड़ता है
    बच्चों से समझौता करना पड़ता है
    पहले डरते थे बच्चे मात पिता से
    अब तो मात-पिता को डरना पड़ता है

    खैर-हर रिवाज की तरह यह भी बदल ही गया ,फिर लौटेगा
    दीपों सी जगमग जिन्दगी रहे
    सुख की बयार चहुं मुखी बहे
    श्याम सखा श्याम


    दीपों सी जगमग जिन्दगी रहे
    सुख की बयार चहुं मुखी बहे
    श्याम सखा श्याम

    ReplyDelete
  12. झिलमिलाते दीपो की आभा से प्रकाशित , ये दीपावली आप सभी के घर में धन धान्य सुख समृद्धि और इश्वर के अनंत आर्शीवाद लेकर आये. इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰
    झिलमिलाते दीपो की आभा से प्रकाशित , ये दीपावली आप सभी के घर में धन धान्य सुख समृद्धि और इश्वर के अनंत आर्शीवाद लेकर आये. इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए.."
    regards

    ReplyDelete
  13. सीख अच्छी है दीपावली की आपको व आपके परिवार को शुभकामनायें

    ReplyDelete
  14. साल की सबसे अंधेरी रात में
    दीप इक जलता हुआ बस हाथ में
    लेकर चलें करने धरा ज्योतिर्मयी

    कड़वाहटों को छोड़ कर पीछे कहीं
    अपना-पराया भूल कर झगडे सभी
    झटकें सभी तकरार ज्यों आयी-गयी

    =======================
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
    =======================

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।