समर्थक

Wednesday, 18 November 2009

"वरिष्ठ साहित्यकार वाचस्पति के सम्मान में व्लॉगर मीट" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

हिन्दी साहित्य के इंसाइक्लोपीडिया 
श्री वाचस्पति जी के सम्मान में 
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक" के खटीमा स्थित निवास पर 
एक ब्लॉगर-मीट का आयोजन किया गया।
श्री वाचस्पति-सम्पादकः आधारशिला (त्रिलोचन विशेषांक) 
एवं डॉ.सिद्धेश्वर सिंह ने भाग लिया।

 इस अवसर पर श्री वाचस्पति ने एक संस्मरण सुनाते हुए कहा- "एक बार कुछ लेखकों ने मुझसे प्रश्न किया कि वाचस्पति जी आप लेखकों की अपेक्षा कवियों को अधिक प्यार करते है। इस पर मैंने उत्तर दिया कि ऐसी बात नही है। मैं तो सभी साहित्यकारों से प्रेम करता हूँ, लेकिन कवियों को कुछ ज्यादा ही करता हूँ क्योंकि वो व्यवसायिक नही होते हैं। उनकी कविताओं पर न तो कोई फिल्म बनती है तथा न ही कोई अन्य आय का साधन होता है।"

इसके वाद डॉ.सिद्धेश्वर सिंह ने ब्लॉगिंग का प्रारम्भ करने की कहानी सुनाते हुए कहा-"सबसे पहले मैंने "कबाड़खाना" में लिखना शुरू किया। एक दिन मेरे किसी मित्र ने पूछा कि सिद्धेश्वर तुम्हारा ब्लॉग कौन सा है? बस इसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए मैंने "कर्मनाशा" नाम से अपना ब्लॉग बनाया।" 

सरस पायस के सम्पादक श्री रावेंद्रकुमार रवि ने अपनी ब्लॉगिंग के बारे में बताते हुए कहा- "मैंने बाल-साहित्य में रुचि रखने के कारण एक स्वप्न संजोया हुआ था कि बाल-साहित्य पर अपनी लेखनी चलाने वाले उदीयमान और स्थापित साहित्यकारों को प्रोत्साहित करूँगा। इसके लिए सबसे सुलभ और सरल माध्यम मुझे ब्लॉगिंग का लगा और मैंने सरस पायस के नाम से एक ब्लॉग बनाया। बाल-दिवस के दिन इसे मैंने बच्चों को पूर्णतः समर्पित कर दिया है।"

"उच्चारण" के नाम से अपना ब्लॉग चला रहे डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक" ने इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया कि ब्लॉगिंग एक यज्ञ है। जिसमें शब्दों के माध्यम से ज्ञान का दान और टिप्पणियों के रूप में प्रतिदान साथ-साथ चलता रहता है। इसमें पुस्तकें छपवाने जैसा कोई मोटा खर्चा नही होता है। लेकिन पहचान की सुरभि देश-विदेशों तक फैलती है।

14 comments:

  1. Padha to laga kaash mai bhi haazir ho saktee..!

    ReplyDelete
  2. ब्लॉग एक परिवार हो गया है और हम सब उस परिवार के अभिन्न सदस्य बड़ी खुशी मिलती है एक दूसरे से मिलते हुए..
    हम भी चाह है शास्त्री जी कब वो अवसर मिले जब आप से मुलाकात हो..बहुत बढ़िया लगा ..धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. "इसमें पुस्तकें छपवाने जैसा कोई मोटा खर्चा नही होता है। लेकिन पहचान की सुरभि देश-विदेशों तक फैलती है।"

    ब्लागजगत में एक परिवार भी बनता है, भले ही हम एक दूसरे से व्यक्तिगत तौर पर परिचित न हों!

    ReplyDelete
  4. ब्लाग परिवार फ़लता-फ़ुलता रहे,लोग इसी तरह प्रेम से मिलते-मिलाते रहे,बस और चाहिये भी क्या?

    ReplyDelete
  5. बहुत अच्छा लगा इस आयोजन के बारे में जानकर. शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  6. बहुत ही अच्छा आयोजन रहा! काश मैं भी शामिल हो पाती! आपसे कभी मिलने का मौका मिल जाए तो बहुत अच्छा लगेगा ! ब्लॉग एक परिवार जैसा ही हैं जहाँ हम रोज़ सबके साथ मिलते हैं और नए नए पोस्ट पढने को मिलता है चाहे हम सभी ब्लॉगर दोस्तों व्यक्तिगत रूप से क्यूँ न मिले!

    ReplyDelete
  7. sach kaha .........sabhi blogger ab to ek pariwar ki tarah hi ho gaye hain........jab tak ek doosre ke blog par nhi jate din poora hi nhi hota...........bahut badhiya .

    ReplyDelete
  8. Achchha laga jaankar. Ab bloggers ke karyakaram jagah jagah ho rahe hai. Isi tarah ka get to gether aayojan gat saptaah hum logon ne Delhi mein bhi rakha tha.Naye mitra roobaroo hon iss sse achchha moqa koi nahin ho sakta.
    badhhaaee

    ReplyDelete
  9. bब्लाग परिवार यूँ ही मिलता जुलता रहे और भाईचारे का संदेश देता रहे श्री वाचास्पतिजी को सम्मान के लिये बधाई रवुन्दर रवि जी को भी शुभकामनायें धन्यवाद्

    ReplyDelete
  10. बहुत अच्छा लगता है, इस तरह की रिपोर्ट पढ़कर।

    धन्यवाद, शाश्त्री जी।

    ReplyDelete
  11. आदरणीय डॉ. शास्त्री साह्ब,

    इस तरह के आयोजन से ही ब्लॉग परिवार फल-फूल रहा है। यह और समृद्ध बने इसी कामना के साथ,

    सादर,

    मुकेश कुमार तिवारी

    ReplyDelete
  12. aap logon ko dekhkar achchha laga...shubhkaamnaen..

    ReplyDelete
  13. इस सम्मेलन की रपट और चित्र देख कर अच्छा लगा । सिद्धेश्वर जी तो हम लोगों के साथ भिलाई मे भी ऐसे ही एक लघु सम्मेलन मे शामिल हो चुके हैं । यह मिलना -मिलाना ज़रूरी है ।

    ReplyDelete
  14. सुंदर परिचर्चा. हिन्दी ब्लॉग जम रहा है, फिर भी अंग्रेजी ब्लॉग की तुलना में काफी काम बाकी है, जिसमें आप जैसे विद्वान जुटे हैं. आदर.

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।