बाल-दिवस पर पं.जवाहरलाल नेहरू को
शत्-शत् नमन!
बाल-दिवस के अवसर पर सीनियर सिटीजन एशोसियेसन, खटीमा के
तत्वावधान में श्री बी.के.जौहरी के सौजन्य से
ग्राम-चारुबेटा में दलित एवं जनजाति के निर्धन बालकों को पाठ्य-सामग्री वितरित की गई।
मंचासीन अतिथिगण
नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए
बालकों को सम्बोधित करते हुए डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री
(पूर्व सदस्य-अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उत्तराखण्ड-सरकार)
मा.गोपालसिंह राना (विधायक-खटीमा)
कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि मा.गोपालसिंह राना (विधायक)
संयोजक-वी.के.टण्डन
विशिष्ट-अतिथि डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री
(पूर्व सदस्य-अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उत्तराखण्ड-सरकार)
शिशुओं को लेखन-सामग्री वितरित की।
सराहनीय!
ReplyDeleteप्रशंशनीय प्रयास...
ReplyDeletesach asli tarika to yahi hai baal diwas manane ka.........bahut hi badhiya.
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई आपको यह गौरब प्राप्त करने का लिए ......इस नेहरु टोपी में जँच रहे हैं .....!!
ReplyDeleteबाल दिवस की और टोपी में आपकी तस्वीरें देखकर बड़ा अच्छा लगा शास्त्री जी.
ReplyDeleteथोडा सा प्रयास हमारा भी देख लें कृपया.
बहुत ही प्रशंसनीय एवं सराहनीय ।
ReplyDeleteयह देखकर अच्छा लगा .बधाई ।.बाल दिवस के अलावा बीच बीच मे भी बच्चों की सब लोग खोज खबर लेते रहें तो कितना अच्छा हो ।
ReplyDeleteबाल दिवस पर आपने बहुत ही सुंदर आयोजन किया है ! सभी बच्चों को इसी तरह से सिर्फ़ साल में एक ही दिन नहीं बल्कि साल भर यूँ ही प्यार मिलता रहे ! बहुत सुंदर लगी सारी तस्वीरें! आपने चित्रों के साथ बहुत ही अच्छा वर्णन किया है! बहुत खूब लग रहे हैं शास्त्री जी आप टोपी पहनकर और स्मार्ट भी !
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रशंसनीय बधाई
ReplyDeletebahut shaandaar koshish badhaai!!!!
ReplyDeleteshabdo mein bayaan karna shaayad mushkil hoga...
ReplyDeleteprashansneey....