समर्थक

Tuesday, 4 August 2009

‘‘हुक्म की बेगम, चिड़ी का गुलाम’’ (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)


हुक्म की बेगम,
चिड़ी का गुलाम,

कलयुगी स्वयम्बर की इस सप्ताह बड़ी चर्चा रही।
कमाल की बात तो यह रही कि स्वयम्बर रचा रही तारिका ने अपने को सीता की उपाधि से अलंकृत कर दिया।
सच पूछा जाये तो यह सब दुनिया भर को मूर्ख बनाने का एक उपक्रम ही था। हुक्म की बेगम ने आखिर एक अमीर को फाँस ही लिया।
कनाडा का एक चिड़ी का गुलाम, हुक्म की बेगम के चँगुल में फँस ही गया।
वही हुआ जिसकी पहले से ही आशंका थी। हमेशा की तरह गरीबी पर अमीरी भारी पड़ गई।
सभ्यता और संस्कृति के इस मजाक को राम के वंशज देखते रहे। कहाँ सो रहे थे जय श्री राम का नारा लगाने वाले। यदि फिरकापरस्ती और वोटों की बात होती तो ये कलयुगी राम भक्त दंगा फैलाने से बाज नही आते और पुरातत्व के अवशेषों को ढहाने से भी बाज नही आते।
यह सिर्फ कहने भर की बात नही है। हममें से बहुतों ने काला दिन देखा है, जिसकी आग अभी तक ठण्डी नही हो पाई हैं।
प्रेम दिवस आता है तो इन संस्कृति के कथित रक्षकों के कारनामें ऐसे होते हैं जिन्हे याद करके मानवता भी शर्मसार हो जाती है।

15 comments:

  1. बहुत बढ़िया लेख!

    ReplyDelete
  2. b shi kaha hai aapne .hidu sanskrti ke thekedaro ki khi koi aavaj nhi ?chalo ak bhondi noutki ka jaldi hi ptakshep hua .

    ReplyDelete
  3. क्या कहा जाये!!

    ReplyDelete
  4. शास्त्री जी,

    नमस्कार!

    नफरत है मुझे अपने आप को माँ सीता से तुलना करने वाली उस पतिता कन्या से, ये मेरा व्यक्तिगत सोचना है, मैं बिल्कुल नही चाहूँगा की माँ सीता का अपमान हो! वाकई में, संसार को मूर्ख बना के पैसा ठग रहे है यह आज कल के रियलिटी प्रोग्राम, अच्छा लेख लिखा है आपने, अंतरात्मा को जागृत करने की ज़रूरत है बस!!!

    शुक्रिया आपका इसे साझा करने के लिए!

    प्रणाम!

    ReplyDelete
  5. kya baat hai..bahut hi badiya lekh

    ReplyDelete
  6. kya baat kahi hai shastri ji........aapka ye lekh aise hukmranon ke moonh par ek tamacha hai.

    ReplyDelete
  7. मयंकजी,
    इतनी कोफ्त होती है यह सब देख-सुन कर(देखा तो कभी भी नहीं)कि क्या बताऊं। आज तो लुच्चा ही सबसे उच्चा है। 'सर्व गुण समपन्न' स्वयंम्बरकर्णी को मीडिया ने सिर्फ अपने हित के लिये आकाश तक पहुंचा दिया है।

    ReplyDelete
  8. बेहद अच्छा आलेख है ..! मैंने तो ,खैर, ये सब देखा नही , लेकिन , blogs पे इन बातों की चर्चा पढी....!

    http://shamasansmaran.blogspot.com

    http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com

    http://kavitasbyshama.blogspot.com

    http://shama-kahanee.blogspot.com

    http://shama-baagwaanee.blogspot.com

    ReplyDelete
  9. शास्त्री जी बहुत ही बढिया लेख
    आपने सही कहा यदि वोट का टाइम होता तो अब तक तमाम राम भक्त सड़क पे होते और तरिका की तो नहीं पर कुछ सिनेमा गृह जहा तारिका का पोस्टर फिल्म मिलता आग के हवाले हो गए होते .
    और ये तारिका अपने आप को सीता माता से क्या तुलना करेगी जनक तो स्वयम्बर में थे ही नहीं :) :)

    ReplyDelete
  10. टी वी पर सबसे ज्यादा रेटिंग लेकर इस प्रोग्राम ने साबित कर दिया की हम कितनी आसानी से मूर्ख बनने को तैयार रहते हैं. किसी ने ठीक ही कहा है, पैसा उछालो और कुछ भी कहलवालो. धर्म के ठेकेदारों के बारे में क्या बोलें.?

    ReplyDelete
  11. सही लिखा है आपने .....अभी मैं सामने पड़े पेपर में ये न्यूज़ देख रही थी और सोच रही थी कि ये औरत क्या सच मच इस युवक से जीवन निर्वाह कर पायेगी .....या डेटिंग के बाद फिर एक और स्वयंवर होगा .....!!

    ReplyDelete
  12. लाजवाब और बेहतरीन लेख के लिए बधाई शास्त्री जी!

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।