समर्थक

Wednesday, 23 June 2010

“पंजाब की सैर” (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”)

“पं.डी.के.शर्मा वत्स का आतिथ्य” 
IMG_1488पारिवारिक सम्बन्धों को निभाने के लिए 18 जून को मुझे लुधियाना जाना पड़ा!
यहाँ एक जाने-माने ब्लॉगर और ज्योतिषाचार्य 
पं.डी.के.शर्मा वत्स जी से भी मिलने का सौभाग्य मिला!
मैंने पंडित जी को फोन किया और वह आनन-फानन में ही 
मेरे प्रवास के पते पर पहुँच गये!
IMG_1461यहाँ पर गप-शप के साथ ही जलपान भी किया गया!
IMG_1473 अब तो पण्डित जी मुझे अपने घर ले जाने का आग्रह करने लगे! 
उनके स्नेह को देखकर मैं अभिभूत हो गया 
और उनके साथ बाइक पर बैठकर उनके घर पहुँच गया!
IMG_1485समय था रात्रि 8:12 का! 
सबसे पहले दीवार पर सजे आदिदेव को प्रणाम किया!
IMG_1478इसके बाद इनके निवास पर बने 
ज्योतिष-कार्यालय  में काफी विस्तार से वार्ता हुई!
IMG_1490घर-परिवार की चर्चा चली तो लगे हाथों 
यह चित्र भी अपने कैमरे में सुरक्षित कर लिए!
IMG_1480
काफी देर तक पण्डित जी की माता जी से भी बाते होती रहीं!   IMG_1486अब विदा लेने का समय आया तो पण्डित जी ने भोजन करा कर ही जाने की अनुमति दी!
IMG_1468 ब्लॉगिंग-जिन्दाबाद!

14 comments:

  1. शास्त्री जी बहुत खुशी हुयी इस ब्लाग मीट को देख कर बधाई अभी तो मै भी इन्तजार कर रही हूँ। कब आ रहे हैं? धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. बढ़िया मिलन रहा आपका। हम भी जायेंगे वत्स साहब से मिलने, सर्दियों में।

    ReplyDelete
  3. Bada achha laga chitr dekh aur padhke!

    ReplyDelete
  4. ऐसे ही ब्लागर मिलें ऐसे बाढ़े प्रीत।
    बढ़िया जी!

    ReplyDelete
  5. लुधियाना ब्लाग मीट की रिपोर्ट बढ़िया लगी, धन्यवाद।

    ReplyDelete
  6. I love this blogger Family..really its touch the heart...I m also Inviting u sir whenever u come Delhi plz come and give me an opportunity...

    Lines Tell the Story of Life "Love Marriage Line in Palm"

    ReplyDelete
  7. ब्लॉग्गिंग चीज़ ही ऐसी है की जिन्हें हम नहीं जानते...वो भी अपने बन जाते हैं...

    ReplyDelete
  8. बहुत बढिया मिलन रहा।

    ReplyDelete
  9. ब्लोगिंग की एक और विजय । बढ़िया लगा देखकर यह मिलन ।

    ReplyDelete
  10. शास्त्री जी ये तो हमारा सौभाग्य था कि आपसे दो घडी मिलना हो गया....हाँ ये मलाल रहा कि आपके पास समय की थोडी कमी के चलते न तो बातचीत ही पूरी तरह से खुलकर हो पाई ओर आतिथ्य सत्कार...खैर अगली बार लुधियाना आगमन पर समय कुछ अधिक देना पडेगा आपको.

    ReplyDelete
  11. shastri ji aapke aane ka pata hota ,to mai bhi patiala se aapke pas ludhiyana jaroor aa jata ..chlo fir sahi,,,

    ReplyDelete
  12. सुंदर फोटाग्राफी, सुंदर वर्णन ..

    ReplyDelete
  13. सुन्दर तस्वीरें और साथ में सुन्दर वर्णन! इस बेहतरीन पोस्ट के लिए बधाई!

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।