समर्थक

Saturday, 20 March 2010

“हिन्दी व्याकरण” (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”)

“हिन्दी में रेफ लगाने की विधि”
अक्सर देखा जाता है कि अधिकांश व्यक्ति आधा "र" का प्रयोग करने में बहुत त्रुटियाँ करते हैं। उनके लिए व्याकरण के कुछ सरल गुर प्रस्तुत कर रहा हूँ!

रेफ लगाने की विधि


हिन्दी में रेफ  अक्षर के नीचे “र” लगाने के  लिए सदैव यह ध्यान रखना चाहिए कि ‘र’ का उच्चारण कहाँ हो रहा है ? 

यदि ‘र’ का उच्चारण अक्षर के बाद हो रहा है तो रेफ की मात्रा सदैव उस अक्षर के नीचे लगेगी जिस के बाद ‘र’ का उच्चारण हो रहा है । 
उदाहरण के लिए - प्रकाश, सम्प्रदाय, नम्रता, अभ्रक, चन्द्र आदि । 

 हिन्दी में रेफ या अक्षर के ऊपर  "र्" लगाने के  लिए सदैव यह ध्यान रखना चाहिए कि ‘र्’ का उच्चारण कहाँ हो रहा है ?  “र्"   का उच्चारण जिस अक्षर के पूर्व हो रहा है तो रेफ की मात्रा सदैव उस अक्षर के ऊपर लगेगी जिस के पूर्व ‘र्’ का उच्चारण हो रहा है । 
उदाहरण के लिए - आशीर्वाद, पूर्व, पूर्ण, वर्ग, कार्यालय आदि ।   
रेफ लगाने के लिए आपको केवल यह अन्तर समझना है कि जहाँ पूर्ण "र" का उच्चारण हो रहा है वहाँ सदैव उस अक्षर के नीचे रेफ लगाना है जिसके पश्चात  "र"  का उच्चारण हो रहा है । 
जैसे - प्रकाश, सम्प्रदाय, नम्रता, अभ्रक, आदि में "र" का पूर्ण उच्चारण हो रहा है ।    

14 comments:

  1. बहुत अच्छी जानकारी....र के प्रयोग में बहुत लोग असमंजस कि स्थिति में रहते हैं....आपने बहुत सरलता से ये मुश्किल आसान कर दी है...बधाई

    ReplyDelete
  2. bahut badhiya jankari di.......aabhar.

    ReplyDelete
  3. बहुत महत्त्वपूर्ण जानकारी!
    --
    अच्छे-अच्छे विद्वान भी प्राय:
    ऐसे शब्दों को सही लिखने में चूक जाते हैं!
    --
    इसका सबसे अधिक त्रुटिपूर्ण प्रयोग "आर्शीवाद" है!

    ReplyDelete
  4. अच्छी जानकारी दी शास्त्री जी।
    र का प्रयोग ऐसे भी होता है --जैसे पृथ्वी ।

    ReplyDelete
  5. डॉ. टी.एस दराल जी!
    आपने अच्छा ध्यान दिलाया!
    जो उदाहरण आपने दिया है
    उसमें "ऋ" को लगाने की विधि बताई है!
    "ऋ" को तो सभी अक्षर के नीचे ही लगाते हैं!
    समय मिला तो इस पर भी
    एक पोस्ट अवश्य लगाउँगा!

    ReplyDelete
  6. आदरणीय डा0साहब, बहुत सामयिक और आवश्यक जानकारी आपने इस लेख में प्रदान की है। हिन्दी लिखते समय अक्सर लोग यह गलती करते हैं। मैंने भी काफ़ी पहले शिक्षकों के लिये इस विषय पर अपने विभाग में एक कार्यक्रम बनाया था।

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छा ! उम्मीद करता हूँ की हिंदी लिखने में मेरे द्वारा की जाने वाली त्रुटियों को कम करने में यह लाभकारी होगा.

    ReplyDelete
  8. आभार जानकारी का.

    ReplyDelete
  9. अच्छी जानकारी दी शास्त्री जी..
    आभार...

    ReplyDelete
  10. mayank जी हिंदी वाकई बहुत ही शानदार भाषा है......बस कुछ नियम हैं जो हम भूल जाते हैं....आपने र के प्रयोग पर अच्छा लेख लिखा है....

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।