दैनिक अमर उजाला
दिनांक 04-10-2013
पृष्ठ-6, कॉलम 7-8
नैनीताल-ऊधमसिंह संस्करण
♥ समाचार ♥
‘... दे देंगे
जान वतन पर कश्मीर नहीं देंगे।’
खटीमा।
संस्कार भारती के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित काव्य मंच में
कवियों और साहित्यकारों ने अपने कविता पाठ से उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर
दिया।राणा प्रताप इंटर कालेज में डा. रुप चंद्र शास्त्री 'मयंक' की अध्यक्षता में आयोजित काव्य मंच का शुभारंभ अनिल कुमार कपिल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। शहजादा अवसार सिद्दीकी ने कहा ‘अहसास किसी दर्द का होने नहीं देता, बेवजह मां को मैं रोने नहीं देता। बेटी को न ले जाये अंधेरों के लुटेरे, ये खौफ किसी बाप को सोने नहीं देता’। गेंदालाल शर्मा निर्जन ने अपने कविता पाठ में ‘...सतत परिश्रम करें तो भारत विश्व गुरु बन जाए।’ डा. तारकेश्वर ने कहा ‘सत्य अहिंसा का पुजारी आज भी यह कह रहा, अपना लो मुझे आज ऐसा ही कुछ कह रहा।’ दयाशंकर शर्मा ने कहा ‘सत्य अहिंसा भातृभाव के जीवन भर आदी थे, गीता के पालक राष्ट्रपिता वह हमारे गांधी थे।’ जीएस भटनागर ने कश्मीर के मुद्दे पर कहा ‘नापाक इरादों को हम पलने नहीं देंगे, दे देंगे जां वतन पर कश्मीर नहीं देंगे’। देवदत्त प्रसून ने नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा ‘कुकुरमुत्तों से उगे नेता आज अनेक, गांधी जैसा कौन अब चले लकुटिया टेक’। डा. रूप चंद्र शास्त्री ने कहा ‘सत्य अहिंसा का पथ जिसने दुनिया को दिखलाया, सारे जग से न्यारा गांधी अपना वापू कहलाया’ विभूति ने महंगाई पर कहा ‘महंगाई इतना बढ़ी नहीं ठिकाना आज करती क्या सरकार है लिए है अपना साज’। इस अवसर पर डा. एम इलियास सिद्दीकी, रामचंद्र प्रेमी, एसबी मिश्रा, गीताराम बंसल, डा. सिद्धेश्वर सिंह, खेम सिंह सामंत, हरीश जोशी, हरीश गंगवार, साकेत शाही, संतोष अग्रवाल, हामिद हुसैन हामिद, कृष्णा नंद भट्ट आदि मौजूद थे। ब्यूरो |
समर्थक
Wednesday, 9 October 2013
♥ समाचार ♥ ‘... दे देंगे जान वतन पर कश्मीर नहीं देंगे।’ (दैनिक अमर उजाला)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इस सुन्दर कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई ..
ReplyDeleteकार्यक्रम की जानकारी का आभार।
ReplyDelete