समर्थक

Wednesday, 20 August 2014

"एक रपट-विद्यालयी प्रतियोगिता" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

आज स्थानीय राणाप्रताप इण्टर कालेज, खटीमा में 
गोकुलधाम संस्कृत योग सेवा संस्थान के बैनर तले
संस्कृत स्वतन्त्रता दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता हिन्दी संस्कृत के प्रवक्ता 
शिवभगवान मिश्र ने की तथा मुख्यअतिथि
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री, विशिष्ट अतिथि डॉ.एम.पी. पाण्डेय,
श्री भगवान मिश्र, शिव भगवान मिश्र थे।
कार्यक्रम का संचालन 
गोकुलधाम संस्कृत योग सेवा संस्थान के संस्थापक
आचार्य गेन्दा लाल शर्मा ने किया।
DSC08145.JPG दिखाया जा रहा है
सबसे पहले नुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर 
माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया
DSC08164.JPG दिखाया जा रहा है
इसके बाद विभिन्न विदग्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा
स्वतन्त्रता दिवस के परिपेक्ष्य में कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
DSC08187.JPG दिखाया जा रहा है
DSC08155.JPG दिखाया जा रहा है
DSC08154.JPG दिखाया जा रहा है
DSC08153.JPG दिखाया जा रहा है
DSC08191.JPG दिखाया जा रहा है
मुख्यअतिथि डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री ने इस अवसर पर
संस्कार पर पर्काश डालते हुए कहा-
"जन्मने जायते शूद्राः संस्कार द्विज उच्यते"
DSC08200.JPG दिखाया जा रहा है
इस महोत्सव में राणाप्रताप इण्टर कालेज, खटीमा के
प्रबन्धक गीताराम बंसल, प्रधानाचार्य डॉ. महेश चन्द्र जुयाल,
जगदीशचन्द्र फुलोरिया, प्रोफे. डॉ.सिद्धेश्वर सिंह, के साथ 
दर्जनों श्रोता और दर्शक मौजूद रहे।
एस अवसर पर कालेज के उदीयमान छात्रकवि विनीत मिश्रा
ने अपनी रचना का सस्वर पाठ किया।
प्रतिभाग कर रहे विद्यालयों में
राणाप्रताप इण्टर कालेज को सीनियर वर्ग में प्रथम,
हरिप्रिया पब्लिक स्कूल को जूनियर वर्ग में प्रथम,
नोजगे पब्लिक स्कूल को हाई स्कूल वर्ग में प्रथम
घोषित किया गया।
वाद्य कलाकारों में नरसिंह कुँवर, उनके 6 वर्षीय पुत्र लक्की कुँवर
और शनिदेव मन्दिर के कलाकारों ने भाग लिया।
संगीत के सिद्ध श्रीभगवान मिश्र ने
इस अवसर पर 
"यह माटी हिन्दुस्तान की" को स्वर देकर
समाँ बाँध दिया।

2 comments:

  1. बहुत सुन्दर स्कूली कार्यक्रम ...सच में बच्चों की बीच उनके कार्यकर्मों में हिस्सा लेना बहुत सुकून देता है ...
    बहुत सुन्दर सचित्र प्रस्तुति

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।