समर्थक

Saturday 17 July 2010

“ हरितक्रान्ति का प्रतीक है हरेला” (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”)

“आज हरेला है”
 
उत्तराखण्ड की संस्कृति की धरोहर “हरेला” उत्तराखण्ड का प्रमुख त्यौहार है!
उत्तराखण्ड के परिवेश और खेती के साथ इसका सम्बन्ध विशेषरूप से जुड़ा हुआ है!
हरेला पर्व वैसे तो वर्ष में तीन बार आता है-
1- चैत्र मास में!
(प्रथम दिन बोया जाता है तथा नवमी को काटा जाता है!)
2- श्रावण मास में
(सावन लगने से नौ दिन पहले आषाढ़ में बोया जाता है और दस दिन बाद श्रावण के प्रथम दिन काटा जाता है!)
3- आश्विन मास में!
(आश्विम मास में नवरात्र के पहले दिन बोया जाता है और दशहरा के दिन काटा जाता है!)  
harela_3 किन्तु उत्तराखण्ड में श्रावण मास में पड़ने वाले हरेला को ही अधिक महत्व दिया जाता है! क्योंकि श्रावण मास शंकर भगवान जी को विशेष प्रिय है।
यह तो सर्वविदित ही है कि उत्तराखण्ड एक पहाड़ी प्रदेश है और पहाड़ों पर ही भगवान शंकर का वास माना जाता है। इसलिए भी उत्तराखण्ड में श्रावण मास में पड़ने वाले हरेला का अधिक महत्व है!  
harela_2सावन लगने से नौ दिन पहले आषाढ़ में हरेला बोने के लिए किसी थालीनुमा पात्र या टोकरी का चयन किया जाता है। इसमें मिट्टी डालकर गेहूँ, जौ, धान, गहत, भट्ट, उड़द, सरसों आदि 5 या 7 प्रकार के बीजों  को बो दिया जाता है। नौ दिनों तक इस पात्र में रोज सुबह को पानी छिड़कते रहते हैं। दसवें दिन इसे काटा जाता है।
4 से 6 इंच लम्बे इन पौधों को ही हरेला कहा जाता है।
घर के सदस्य इन्हें बहुत आदर के साथ अपने शीश पर रखते हैं।
घर में सुख-समृद्धि के प्रतीक के रूप में हरेला बोया व काटा जाता है!
इसके मूल में यह मान्यता निहित है कि हरेला जितना बड़ा होगा उतनी ही फसल बढ़िया होगी! साथ ही प्रभू से  फसल अच्छी होने की कामना भी की जाती है!
आज हरेला है !
उत्तराखण्ड के इस पावन पर्व पर  मेरी ओर से सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ!!

11 comments:

  1. हमारी तरफ़ से भी इस हरेला की या जो भी इसे जिस नाम से मनाते है उन सब को बहुत बहुत बधाई ओर शुभकामनाये,आप को भी बहुत बहुत बधाई ओर शुभकमनाये

    ReplyDelete
  2. बहुत बढिया जानकारी दी……………………हमारी तरफ़ से भी हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  3. Mharashtr me saal me dono baar,Navratri ke samay gehun zaroor bote hain...Uttarakhand me 3 baar Harela hota hai,yah nahi pata tha!
    Anek shubhkamnayen!

    ReplyDelete
  4. एक दम नई जानकारी मिली शास्त्री जी ।
    आपको हरेला की हार्दिक बधाई अवम शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  5. नई जानकारी के लिये शुक्रिया

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छी जानकारी दी आपने, हमारी तरफ़ से भी हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छी जानकारी दी आपने..इस पर्व की आपको भी बधाइयाँ.

    ReplyDelete
  8. हरेला के बारे में शानदार जानकारी...साधुवाद.

    ReplyDelete
  9. HAPPY HARELA .............................

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।