समर्थक

Thursday 10 June 2010

“भय का भूत” (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)

यह घटना मेरे बचपन की है। मेरी आयु उस समय 13-14 वर्ष की रही होगी। मेरा बचपन नजीबाबाद, उ0प्र0 मे बीता, वहीं पला व बड़ा हुआ ।
पास ही में एक गाँव अकबरपुर-चौगाँवा है, वहाँ मेरे मौसा जी एक मध्यमवर्ग के किसान थे । मैं अक्सर छुट्टियों में वहाँ चला जाता था । खेती किसानी में मुझे रुचि थी इसीलिए मौसा जी भी मुझको पसन्द करते थे ।
नवम्बर का महीना था। मैं और मौसा जी खेत में पानी लगाने के लिए चले गये। पानी लगाते हुए कुछ रात सी हो गयी थी । मौसा जी का खेत सड़क के किनारे पड़ता था, खेत में एक पीपल का पुराना पेड़ भी था । मैने मिट्टी तेल की लालटेन जला ली और पीपल के पेड़ में टाँग दी । उस समय नजीबाबाद में कोई भी अदालत नही थी । अतः लोग बिजनौर रेलगाड़ी से अदालत के काम से जाया करते थे । उस दिन रेलगाड़ी भी कुछ लेट हो गयी थी । अतः लोगों को गाँव लौटते हुए रात के लगभग 10 बज गये थे ।
अगले दिन मैं और मौसा जी मुखिया की चौपाल पर बैठे थे । तभी गाँव के कुंछ लोगों ने अपनी व्यथा सुनानी शुरू कर दी ।
कहने लगे- रात को हमने पीपल के पेड़ में भूतों की लालटेन जलती देखी थी , खेत में उनके चलने की आवाज भी आ रही थी । हम लोगों ने जब यह नजारा देखा तो भाग खडे हुए और चार मील का रास्ता तय कर दूसरे रास्ते से 11 बजे घर पहुँचे ।
अब तो मेरा हँसते-हँसते बुरा हाल था । मौसा जी भी खूब रस ले-ले कर बात को सुन रहे थे ।


किसी ने सच ही कहा है कि भय का ही भूत होता है ।
डॉ0 रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’ 
(पूर्व सदस्य-अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग,उत्तराखण्ड सरकार) 
कैम्प-खटीमा, जिला-ऊधमसिंहनगर, पिनकोड- 262 308 
फोन/फैक्सः 05943-250207, मोबाइल- 09368499921

19 comments:

  1. सही कहा आपने

    ReplyDelete
  2. आपकी इस घटना से यह तो सीख मिल ही गयी की भय का भूत ही डराता है....बढ़िया संस्मरण

    ReplyDelete
  3. बढ़िया संस्मरण शास्त्री जी ।
    इसे पढ़कर अब किसी को कोई संशय नहीं रहेगा कि भूत सिर्फ मन का भय है।

    ReplyDelete
  4. Haan sach! Ek waqaya, meri Dadi ne sunaya tha..lekin uska ant bada bhayankar hua tha..kabhi likhungi..

    ReplyDelete
  5. भूत तो भय का ही होता है !!

    ReplyDelete
  6. aksar aisa hota hai..bahut badhiya sanmarana shastri ji dhanywaad

    ReplyDelete
  7. हा हा हा हा ....मज़ा आ गया इस संस्मरण में... वाकई में भूत सिर्फ वहम होता है.... पर कहीं अगर सही में कहीं हुआ तो? ही ही ही ही ....

    ReplyDelete
  8. हमारे अन्‍दर का डर ही भूत बनकर हमें डराता है, बढिया संस्‍समरण है।

    ReplyDelete
  9. आपने बिल्कुल सही फ़रमाया है! मैं आपकी बातों से पूरी तरह सहमत हूँ! शानदार और रोचक संस्मरण !

    ReplyDelete
  10. bahut kaam ki baat kahi aapne.Badhai!!

    ReplyDelete
  11. हा हा हा…………………बहुत ही मज़ेदार संस्मरण्।

    ReplyDelete
  12. सुन्दर वैसे भी भूत कुछ नही होता भूत का लबादा ओढ़े भ्रम हमें डराता रहता है

    ReplyDelete
  13. शुक्रिया शास्त्री जी .
    आपके इतने अलफ़ाज़ ही काफ़ी हैं ,
    आपका चर्चा मंच भी अच्छा लगा और 'मन का भूत' और गंगदत्त कथा भी ;बचपन की कुछ
    स्मृतियाँ ताज़ा हो उठीं ,बाल दिवस पर ज़रूर शेयर करुँगी .

    ReplyDelete
  14. BAU JEE NAMASTE....
    MERI NANI BHI APNE BACHPAN KI EK KAHANI SUNATI HAIN.....
    HAAN, USME LALTEN NAHIN DIYE HAIN!
    JAI HO!

    ReplyDelete
  15. भाई जिस अबोध और निर्भयी बचपने में हम पढ़े-लिखे लोग भूत का भय भरते हैं, उनका क्या किया जाये........

    कहानी बढ़िया रही........

    चन्द्र मोहन गुप्त
    जयपुर

    ReplyDelete
  16. ek sandesh deta sansmaran.........bahut accha lagaa.

    ReplyDelete

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।